मातृशक्ति युवा हिंदू वाहिनी ने ज्योति बाबा को किया सम्मानित…

मातृशक्ति युवा हिंदू वाहिनी ने ज्योति बाबा को किया सम्मानित…

खुशियों की खुशबू छीन लेता है नशा…ज्योति बाबा…

कानपुर 29 नवंबर l देश की आधी आबादी को नशे के रोग से बचाना आज हर भारतवासी की प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए,क्योंकि यदि मातृशक्ति नशे के रोग से पीड़ित हुई तो आने वाली पीढ़ी जन्म से बीमारियों का घर बन जाएगी उपरोक्त बात मातृशक्ति युवा हिंदू वाहिनी द्वारा आयोजित एक सादे सम्मान समारोह मे सम्मानित होने के बाद अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने आगे कहा कि भारत की युवा शक्ति से खौफजदा विदेशी ताकतें नशे का गुलाम बनाकर विकास की पटरी से हमें गिराना चाहती हैं इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष नीतू शर्मा ने कहा कि यह कानपुर के लिए गौरव की बात है कि केंद्रीय राज्य मंत्री शहरी विकास कौशल किशोर द्वारा शुरू किए गए नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के योग गुरु ज्योति बाबा को नेशनल ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया और उन्हें फतेहपुर जनपद को कोटपा ला के तहत स्मोक फ्री सिटी फतेहपुर बनाने की जिम्मेदारी दी गई है मातृ शक्ति युवा हिंदू वाहिनी की सभी बहने ज्योति बाबा की इस उपलब्धि पर गर्वित होने के साथ नए लक्ष्य में कंधे से कंधा मिलाकर चलने हेतु वचनबद्ध भी होती हैं नीतू शर्मा व उनकी टीम ने ज्योति बाबा को राष्ट्र रक्षक श्री सम्मान से सम्मानित किया और पुष्प वर्षा की l अंत में ज्योति बाबा ने सभी को नशा मुक्त भारत के लिए संकल्पित मन से सामूहिक कदम बढ़ाने हेतु शपथ भी दिलाई l समारोह में अन्य प्रमुख बहने मंजू मिश्रा,जिला अध्यक्ष,रमा शर्मा,माया त्रिपाठी,तुलसा देवी आदि थी l
माया त्रिपाठी
मीडिया प्रभारी
मातृशक्ति युवा हिंदू वाहिनी

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…