होंडुरास चुनाव : लंबे समय से सत्तारूढ़ नेशनल पार्टी हो सकती सत्ता से बेदखल…
तेगुसिगल्पा (होंडुरास) , 28 नवंबर। लातिन अमेरिकी देश होंडुरास के मतदाता रविवार को राष्ट्रपति जुआन ऑरलैंडो हर्नांडेज के उत्तराधिकारी का चुनाव करेंगे। देश की सत्ता पर 12 साल से काबिज नेशनल पार्टी के हारने की आशंका है।
वामपंथी दल ‘लिबर्टी एंड री-फाउंडेशन पार्टी’ की प्रत्याशी शीयोमारा कास्त्रो जीत की प्रबल दावेदार हैं। होंडुरास की पूर्व प्रथम महिला कास्त्रो तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव में किस्मत आजमा रही हैं। विश्लेषकों का कहना है कि 13 विपक्षी प्रत्याशियों में शामिल कास्त्रो, राष्ट्रपति हर्नांडेज द्वारा उत्तराधिकारी के लिए घोषित प्रत्याशी नासरी अस्फुरा को हरा सकती हैं। अस्फुरा तेगुसिगल्पा के मौजूदा महापौर हैं।
हालांकि, होंडुरास के लोगों का चुनाव पर अविश्वास इस कदर है कि माना जा रहा है कि भले कोई भी जीते सड़कों पर संघर्ष की स्थिति उत्पन्न होगी। वर्ष 2017 में भी चुनाव में अनियमितता के आरोप की वजह से लोग सड़कों पर उतरे थे और सरकार को कर्फ्यू लगाना पड़ा था। तीन सप्ताह बाद ‘ऑर्गेनाइजेशन ऑफ अमेरिकन स्टेट अब्जर्वेशन मिशन’ द्वारा दोबारा चुनाव की मांग के बावजूद हर्नांडेज को विजेता घोषित कर दिया गया था। चुनाव से जुड़ी हिंसा में 23 लोगों की मौत हुई थी।
चुनाव बाद हिंसा की आशंका के कारण इस बार कारोबारी कोई खतरा नहीं लेना चाहते और राजधानी में मौजूद प्रतिष्ठानों के मालिक शनिवार को कांच की खिड़कियों को प्लाईवुड से ढकते नजर आए। होंडुरास में 51 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं और 6000 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। राष्ट्रपति चुनने के अलावा लोग नयी संसद के लिए भी मतदान करेंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट