पुलिसकर्मी मौके पर जाकर जांच कर कार्यवाही करें: एसपी
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने थाना समाधान दिवस में सुनी पीड़ितों की शिकायतें
मलिहाबाद (लखनऊ)। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हृदेश कुमार ने शनिवार को मलिहाबाद कोतवाली पहुँच कर थाना समाधान दिवस में जन सुनवाई कर फरियादियों की समस्याओं को सुन गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। एसपी हृदेश कुमार ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए तथा मौके पर जाकर जांचोपरांत शिकायत का समाधान किया जाये।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
उन्होने थाना समाधान दिवस के रजिस्टर में दर्ज शिकायतों की निस्तारण जांच आख्या की समीक्षा भी की और लंबित सभी प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। लंबे समय से 20 वर्ष से लापता हिस्ट्रीशीटरों की जांच करने शेरपुर भौसा गाँव पहुंच मकान की तलाशी की गई।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक नित्यानंद सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक नदीम अहमद सिद्दीकी, उप निरीक्षक ललित कुमार, उप निरीक्षक कुलदीप सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
पत्रकार अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट, , ,
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट