कोरोना वायरस के कारण नौ खिलाड़ियों के साथ उतरी पुर्तगाल की क्लब टीम…

कोरोना वायरस के कारण नौ खिलाड़ियों के साथ उतरी पुर्तगाल की क्लब टीम…

लिस्बन, 28 नवंबर। पुर्तगाल का क्लब बेलेनेनसेस अपनी टीम में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण शनिवार को बेनफिका के खिलाफ फुटबॉल लीग मैच में नौ खिलाड़ियों के साथ उतरा। मध्यांतर के तुरंत बाद इस मुकाबले को रोक दिया गया।

बेनफिका के खिलाफ दो कम खिलाड़ियों के साथ उतरी बेलेनेनसेस की टीम जल्द की पिछड़ गई। बेनफिका ने पहले हाफ में ही 7-0 की बढ़त बना ली।

दूसरे हाफ की शुरुआत के तुरंत बाद रैफरी ने मैच को खत्म करने का फैसला किया क्योंकि बेलेनेनसेस की टीम सिर्फ सात खिलाड़ियों को मैदान पर उतार पाई और फिर एक और खिलाड़ी के चोटिल होने के कारण टीम के पास सिर्फ छह खिलाड़ी रह गए।

फुटबॉल के नियमों के अनुसार जब तक किसी टीम में गोलकीपर सहित सात खिलाड़ी मौजूद हैं तब तक मैच जारी रहेगा।

क्लब के अध्यक्ष रुई पेड्रो ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण टीम के कमजोर होने के बावजूद उनके क्लब ने मैच को स्थगित करने की मांग नहीं की थी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट