ओडिशा में 50 मेगावॉट का सौर बिजली संयंत्र लगाएगी महानदी कोलफील्ड्स…
संबलपुर, 27 नवंबर। महानदी कोलफील्ड्स लि. (एमसीएल) ओडिशा के संबलपुर जिले में 301.92 करोड़ रुपये की लागत से 50 मेगावॉट का सौर बिजली संयंत्र लगाएगी। कंपनी 2024 तक कार्बन निरपेक्षता के लक्ष्य के मद्देनजर यह कारखाना लगाने जा रही है।
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि इस परियोजना से सालाना आधार पर कॉर्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में 91,020 टन की कमी आएगी।
संबलपुर मुख्यालय वाली एमएलसी ने इसके लिए चेन्नई की एक कंपनी को ऑर्डर दिया है। यह कंपनी इस हरित परियोजना को 10 महीने में पूरा करेगी।
यह संयंत्र एमसीएल की खुद की (कैप्टिव) बिजली जरूरतों को पूरा करेगा। कंपनी ने इससे पहले 2014 में संबलपुर में दो मेगावॉट का सौर बिजली संयंत्र लगाया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट