अंजना सिंह ने फ़िल्म बिछिया की शूटिंग शुरू की…
मुंबई, 27 नवंबर। भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अभिनेत्री अंजना सिंह ने अपनी आने वाली फिल्म बिछिया की शूटिंग शुरू कर दी है। धीरु यादव के निर्देशन में बन रही फिल्म बिछिया में अंजना सिंह की मुख्य भूमिका है। अंजना सिंह ने फिल्म बिछिया की शूटिंग शुरू कर दी है।
अंजना सिंह ने कहा, “मेरे लिए बहुत अच्छी बात है कि मैं ऐसे विषय पर पर काम कर रही हूँ जो महिला प्रधान है। मुझे उम्मीद है कि मेरी यह फ़िल्म समाज को आइना दिखाएगी और महिलाओं के प्रति समाज का नजरिया बदलेगी। ”
धीरु यादव ने कहा, “अभी हम पूरी कहानी डिस्क्लोज़ नही कर सकते है। फ़िल्म बिछिया महिला प्रधान फ़िल्म है, जिसकी कहानी एक औरत के दर्द के इर्द गिर्द है।बिछिया का औरत के जीवन में बहुत महत्व होता है। हमारे यूपी, बिहार में शादी में जितनी अहमियत मंगलसूत्र की होती है उतनी ही अहमियत बिछिया की है। ”
गौरतलब है कि फ़िल्म बिछिया का निर्माण तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले हो रहा है, जिसके निर्माता दीपक शाह है। फिल्म की कहानी धीरु यादव ने लिखी है। डायलॉग और स्क्रीनप्ले कृष्णा झा ने लिखा है। फ़िल्म में मुख्य भूमिका में अंजना सिंह,गौरी शंकर,इशांत कुमार सिंह,विजय ठाकुर,रुद्रप्रताप सिंह समेत कई कलाकार नजर आयेंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…