शिक्षक बच्चों को ऐसा प्रशिक्षण दें जिससे उनका बौद्धिक विकास हो…

शिक्षक बच्चों को ऐसा प्रशिक्षण दें जिससे उनका बौद्धिक विकास हो…

स्कूल रीडीनेस प्रशिक्षण द्वितीय बैच के दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन…

मलिहाबाद (लखनऊ)। बीआरसी मलिहाबाद में दो दिवसीय स्कूल रेडिनस प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया गया, जिसमें विद्योत्तमा पांडे व अर्चना पांडे ने गुरुवार और शुक्रवार को बख्तियार नगर व ढेंढेमऊ के शिक्षकों प्रशिक्षण देते हुए बताया कि कक्षा -1 मे प्रवेश लेने वाले नव प्रवेशी बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने से पहले “विद्या प्रवेश” का 3 माह का ब्रिज कोर्स के माध्यम से बच्चों को विद्यालय के लिए भाषा व गणित सीखने के लिए प्रशिक्षण देकर तैयार करना है।
उन्होने कहा कि इससे बच्चों का भावात्मक विकास व बौद्धिक विकास होगा व उनमें गणितीय सोच भी विकसित होगी। इसके लिए विभिन्न प्रकार के गतिविधियों पर आधारित प्रतिदिन कि 4 घंटे कि समय बध योजना बनवाई गई। प्रशिक्षण का समापन खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण में परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों से (प्रत्येक विद्यालय से शिक्षक) कुल 46 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।प्रशिक्षण में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन सत्य प्रकाश पांडेय, पंकज सोनी, संजय मौर्य, यादवेंद्र पांडेय, अनीता आदि उपस्थित रहे।

पत्रकार अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट, , ,