कोविड संबंधी चिंताओं से डॉलर के मुकाबले रुपया 37 पैसे टूटा…
मुंबई, 26 नवंबर| विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 37 पैसे की गिरावट के साथ 74.89 प्रति डॉलर के लगभग महीने भर के निम्न स्तर पर बंद हुआ। कोविड-19 की नई किस्म की वजह से उत्पन्न चिंताओं तथा घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बीच निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाने का असर रुपये पर पड़ा।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा वर्ष 2022 के मध्य में ब्याज दरों में वृद्धि करने के अनुमानों तथा मासांत की डॉलर मांग के कारण महीने के दौरान रुपये का सारा लाभ जाता रहा और आठ अक्टूबर के बाद से किसी एक सप्ताह के दौरान 59 पैसे की सबसे बड़ी गिररावट देखी गई।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.60 के स्तर पर खुला। कारोबार के दौरान यह दिन के उच्चतम स्तर 74.58 रुपये और निम्नतम स्तर 74.92 रुपये पर गया। अंत में डॉलर के मुकाबले 37 पैसे की गिरावट के साथ 74.89 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 28 अक्टूबर के बाद का यह सबसे कमजोर बंद स्तर है। बृहस्पतिवार को यह 74.52 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 1,687.94 अंक की गिरावट के साथ 57,107.15 अंक पर बंद हुआ।
छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.34 प्रतिशत घटकर 96.44 पर आ गया।
इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 5.50 प्रतिशत घटकर 77.70 डॉलर प्रति बैरल रह गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट