उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा गोवंश की सुरक्षा एवं निराश्रित गोवंश को संरक्षण प्रदान किये जाने के दिशा-निर्देश…
लखनऊ 26 नवम्बर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा गोवंश की सुरक्षा एवं निराश्रित गोवंश को संरक्षण प्रदान किये जाने के दिशा-निर्देशों के क्रम में प्रमुख सचिव, पशुधन, श्री सुधीर गर्ग द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों को निराश्रित गोवंश को संरक्षित करने, समुचित सुरक्षा प्रदान करने, भूसा, चारा की उपलब्धता, पीने हेतु स्वच्छ जल के साथ-साथ बीमार गोवंश की चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रमुख सचिव द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में आज जनपद वाराणसी के मुख्य पशुचिकित्साधिकारी द्वारा अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल रमई पट्टी, विकास खण्ड पिंडरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गोआश्रय स्थल पर संरक्षित 25 गोवंश स्वस्थ पाए गए। गो आश्रय स्थल पर दो मादा गोवंश गर्भित पायी गयीं। गो आश्रय स्थल पर उपलब्ध दुधारू गोवंश को कुपोषित परिवार को दिया जाएगा ।
गो आश्रय स्थल पर 50 कुन्तल भूंसा, 02 कुन्तल दाना एवं 30 किलोग्राम मिनरल मिक्चर का भण्डारण उपलब्ध था। प्रतिदिन गोवंश के खाने हेतु 01 कुंतल हरे चारे भी उपलब्धता की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है । गोवंश को ठण्ड से बचाव हेतु समुचित व्यवस्था है । आश्रय स्थल के केयर टेकर द्वारा चौकीदार का कार्य भी किया जाता है । स्थल पर खाद बनाने हेतु 03 नाडेप बनाये गए हैं। आश्रय स्थल में बाउंड्रीवाल एवं गेट निर्मित है। गो आश्रय स्थल पर गोवंश का भरण-पोषण आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ उचित प्रकार से किया जा रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…