युवक के बैंक खाते से 20 हजार उड़ाए…

युवक के बैंक खाते से 20 हजार उड़ाए…

नोएडा, 25 नवंबर। साइबर ठग ने युवक के डेबिट कार्ड की डिटेल चोरी कर उसके खाते से 20 हजार रुपये निकाल लिए। जब पीड़ित के मोबाइल पर ट्रांजेक्शन का मैसेज आया तो उसे ठगी का पता चला। इस संबंध में पीड़ित की शिकायत पर एक्सप्रेसवे थाने में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस को दी शिकायत में मोहन किरण कौल ने बताया कि वह सेक्टर-168 स्थित दी गोल्डन पाल्म सोसाइटी में रहते हैं। उनका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता है। मोहन का आरोप है कि ठग ने 24 अक्तूबर को उनके खाते से 20 हजार रुपये निकाल लिए। जब उनके मोबाइल पर मैसेज आया तो ठगी का पता चला। आरोपियों ने पीड़ित के खाते से एटीएम से रुपये निकाले जबकि पीड़ित का डेबिट कार्ड उसी के पास था। मोहन ने संबंधित बैंक अधिकारियों के पास कॉल करके खाते को होल्ड कराया। साथ ही, पुलिस को मामले की शिकायत दी। पुलिस को आशंका है कि आरोपियों ने पीड़ित के डेबिट कार्ड की डिटेल चोरी कर उसका क्लोन बनाकर खाते से रुपये निकाले हैं। हालांकि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर अन्य बिंदुओं पर भी जांच शुरू कर दी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट