सेक्टर दस अस्पताल में मरीजों को मिलेगी एमआरआइ, सिटी स्कैन की सुविधा…

सेक्टर दस अस्पताल में मरीजों को मिलेगी एमआरआइ, सिटी स्कैन की सुविधा…

गुरुग्राम, 25 नवंबर। सेक्टर दस जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को अब जल्द एमआरआइ और सिटी स्कैन की सुविधा मिलेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सेक्टर दस अस्पताल में काम शुरू कर दिया है। वहां पर अलग से एक हाल बनाया जा रहा है जिसमें एमआरआइ और सिटी स्कैन की मशीनें शिफ्ट की जाएंगी।

दरअसल अभी तक एमआरआइ और सिटी स्कैन की सुविधा जिला नागरिक अस्पताल की पुरानी इमारत में हैं और मरीजों को वहीं एमआरआइ और सिटी स्कैन कराने जाना होता है। पुरानी इमारत को तोड़ा जाना है और इसके लिए इमारत खाली करनी है। इमारत खाली कर ली गई थी लेकिन कहीं जगह नहीं मिलने के कारण अभी तक मशीनें पुरानी इमारत में ही रखी हुई हैं। सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि सेक्टर दस अस्पताल में दिसंबर में मशीनें शिफ्ट की जाएंगी। बता दें कि एमआरआइ और सिटी स्कैन की सुविधा पीपी माडल के तहत है और मरीजों को प्राइवेट लैब से सस्ते रेट पर उपलब्ध होती है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट