1000 करोड़ के निवेश साथ 3000 युवाओं को मिलेगा रोजगार…
ग्रेटर नोएडा, 24 नवंबर। औद्योगिक निवेश के मामले में ग्रेटर नोएडा उद्यमियों की पहली पसंद बना हुआ है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 90 औद्योगिक भूखंडों की योजना में अब तक 250 से अधिक आवेदन आ चुके हैं, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर है। इन आवंटनों से करीब 900 से 1000 करोड़ रुपये का निवेश और 2500 से 3000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। इस योजना के सभी भूखंडों के आवंटन से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 250 से 300 करोड़ रुपये की आमदनी आकलन है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर उद्योग सेल ने 90 भूखंडों की औद्योगिक योजना लांच की है। ये भूखंड सेक्टर ईकोटेक वन एक्सटेंशन वन और ईकोटेक -6 में स्थित हैं। ये भूखंड 450 वर्ग मीटर से 40,470 वर्ग मीटर एरिया तक के हैं। 05 दिसंबर के आसपास ड्रा संभावित है। 4000 वर्ग मीटर से कम आकार के भूखंडों का आवंटन ड्रा से और 4000 वर्ग मीटर से बड़े आकार के भूखंडों का आवंटन साक्षात्कार के जरिए होना है। इन भूखंडों पर ग्रीन कैटेगरी (नॉन पोल्यूटिंग कैटेगरी) के सभी तरह के उद्योग लगाए जा सकते हैं। सभी भूखंडों के आवंटित हो जाने पर प्राधिकरण को 250 से 300 करोड़ रुपये की आमदनी होगी, जबकि 900 से 1000 करोड़ रुपये के निवेश और 2500 से 3000 लोगों को रोजगार का भी आकलन है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट