दोस्तों को बाल दिवस पर भेजें ये SMS और तस्वीरें

हर साल 14 नंवबर का दिन पूरे देश में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर को हुआ था। नेहरू जी को बच्चों से इतना ज्यादा प्यार करते थे कि बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे। इस कारण नेहरू जी की याद में उनके जन्मदिन रोने की वजह न थी
न हंसने का बहाना थादुनिया का सबसे सच्चा समय
दुनिया का सबसे अच्छा दिन
दुनिया का सबसे हसीन पल
सिर्फ बचपन में ही मिलता है

बचपन है ऐसा खजाना
जो आता नहीं दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना
वो खेलना, कूदना और खाना,
और मौज-मस्ती में इठलाना ।।
Happy Children’s Day

बच्चों को पढ़ाओे तो अमीर बनने के लिए नहीं
उन्हें शिक्षित करो तो खुश रहने के लिए
जिससे कि वो जान सकें
चीजों का मूल्य, उनकी कीमत नहीं
Happy Children’s Day

Happy Children’s Day
क्यों हो गए हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो बचपन का जमाना था
Happy Children’s Dayको बाल दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। 14 अक्टूबर के दिन देश के सभी स्कूलों में बालदिवस धूमधाम से मनाया जाता है। कई स्कूलों में इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते हैं। नेहरू जी को याद करने के लिए बहुत से लोग दूसरे को बालदिवस की शुभकामनाएं भी देते हैं। यहां कुछ चुनिंदा मैसेज दिए जा रहे हैं जिन्हें आप अपने टीचर्स व दोस्तों को भेजकर बाल दिवस की की शुभकामनाए दे सकते हैं-