बाजे गाजे के साथ धूमधाम से मनाई गई कबीरधाम में नामदेव जयंती…
56 भोग भजन के साथ “मोबाइल एप्प” का हुवा विमोचन…
छत्तीसगढ़ कबीरधाम कबीरधाम जिले में कबीरधाम नामदेव समाज (पंजीकृत) द्वारा संत नामदेव जी की 751 वी जयंती बडी ही धूमधाम से 23 नवम्बर 2021 दिन मंगलवार को सुबह 10 बजे कवर्धा के नामदेव मोहल्ला के श्री विजय नामदेव अजय नामदेव के निवास स्थान से सभी सामाजिक बन्धुवों के उपस्थिति में बेंड बजे गाजे के साथ राधकृष्ण मन्दिर हेतु रवाना हुई
वहां पर कोरोना गाइडलाइन के तहत सभी नियमो का पालन करते हुए
मंदिर पहुचकर वहाँ श्री बिट्ठल जी व श्री शिरोमणि संत नामदेव जी के तेल चित्र की पूजन के साथ वहाँ स्थित श्री गणेश जी व श्री हनुमानजी के पूजन के बाद भगवान श्री राधा कृष्ण जी के सामने 56 भोग एव वस्त्र के साथ वहां के पुजारी ने मन्त्रोच्चारण के साथ सभी सामाजिक सदस्यो के द्वारा पूजन करने के पश्चात 1 घण्टे का कीर्तन भजन का कार्यक्रम हुआ
उसके बाद श्री रविशंकर नामदेव जी ने सभी को प्रसाद एवं श्री हनुमान चालीसा का वितरण किया गया
वही पर मीडिया प्रभारी की नियुक्ति श्री कृष्णा नामदेव की गयी,एवं श्री अजय नामदेव श्री मनोज नामदेव को युवा संगठन के नियुक्ति के निर्देश जारी हुआ सफल कार्यक्रम के सहयोगी मनोज नामदेव की भी प्रसंसा उपस्थित सदस्यों द्वारा की गई गयी साथ मे अन्य सहयोगी का भी आभार व्यक्त समिति द्वारा किया गया
कार्यक्रम के अंत मे जिला उपाध्यक्ष श्री चन्द्र कुमार नामदेव (चन्द्रा टेलर) ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद बधाई दी गयी
उक्त खबर की विस्तृत जानकारी जिलाध्यक्ष श्री अभिताब नामदेव ने मीडिया को देते हुए बताये की आज हमारे जिले के सामाजिक app का भी शुभारम्भ हो रहा है जिसका लिंक है
प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा
एचttps://kutumb.app/kabirdham-namdev-samaj-kalyan-samiti। जिससे समाज को आज हाईटेक मोबाइल युग के अनुशार संचालित करने में सहयोगी होगा
जल्द ही कई अन्य लाभकारी योजनवो से समाज के पिछड़े लोगो को भी फायदा पहुचाने व सरकार से मन्दिर व धर्मशाला निर्माण हेतु भी चर्चा कर मांग की जाएगी अभिताब नामदेव 9425569117
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…