अधिवक्ताओं ने की प्रदूषण नियंत्रण की मांग…
फरीदाबाद, 23 नवंबर औद्योगिक नगरी में वायु प्रदूषण बढ़ाने वालों पर सख्ती की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने जिला उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा। पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल के पूर्व मनोनीत सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने अदालत परिसर में बैठक की। वशिष्ठ ने बताया कि प्रदूषण सबसे अधिक सड़कों पर उड़ने वाली धूल से बढ़ रहा है। इसलिए सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव होना चाहिए। साथ ही सड़कों पर कंडम वाहन नहीं चलने चाहिए। शहर में जगह-जगह स्माग टावर लगाए जाने चाहिए। सड़कों की सफाई मशीनों द्वारा की जाए। अधिवक्ता कुंवर दलपत सिंह और पंडित मनोज ने बताया कि कचरा जलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव सतबीर शर्मा ने कहा कि आमजन को भी निजी वाहनों के अलावा सार्वजनिक परिवहन के साधनों का प्रयोग करना चाहिए। कार पुलिग भी की जा सकती है। इस दौरान जेडी पाराशर, दीपक नागर, कमलेश भटेजा, मनोज कुमार, कुलदीप जोशी, महेंद्र चौधरी, विजय यादव, अफाख खान, जितेंद्र शर्मा, कमल दलाल, सतपाल नागर मौजूद थे।
जिले में मंगलवार को धूप निकलने और हवा चलने की वजह से प्रदूषण का स्तर पीएम 2.5 घट गया। सोमवार को पीएम 2.5 का स्तर 330 दर्ज किया गया था जबकि मंगलवार को यह स्तर घटकर 279 तक पहुंच गया। कई दिन बाद जिले में प्रदूषण का स्तर इतना पहुंचा है। वरना 300 से 450 के बीच में स्तर बना हुआ था। मंगलवार को बल्लभगढ़ शहर का स्तर 293 दर्ज किया गया
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट