अब धरना खत्म करें किसान: दिग्विजय चौटाला
गुरुग्राम पहुंचे दिग्विजय चौटाला ने दिया यह बयान
9 दिसम्बर को झज्जर में होने वाली रैली को लेकर न्यौता देने पहुंचे दिग्विजय चौटाला
गुरुग्राम, 23 नवंबर । जननायक जनता पार्टी (जजपा) दिग्विजय चौटाला ने तीनों कृषि बिल वापस लेने के बाद यहां दिए बयान में कहा कि किसानों को अब धरना छोड़कर वापस लौटना चाहिए।
सरकार ने उनकी मांगों को मान लिया है। देर से ही सही, लेकिन यह अच्छा फैसला सरकार द्वारा लिया गया है। यह बात उन्होंने आगामी 9 दिसम्बर 2021 को झज्जर में जजपा के तीसरे स्थापना दिवस पर होने वाली रैली के लिए लोगों को न्योता देते हुए आयोजित कार्यक्रम में कही।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि एमएसपी का मुद्दा एक दिन में हल होने वाला नहीं है। इस पर कमेटी बननी चाहिए। एक या दो फसलों में पूरे देश में एमएसपी मिलना चाहिए। हरियाणा में एचएसएसी के भर्ती घोटाले पर उन्होंने कहा कि अमूमन सरकार चले जाने के बाद घोटाले सामने आते हैं। हमारी सरकार में जो भी घोटाला सामने आ रहा है, उस पर कार्यवाही हो रही है। इस मामले में जांच भी की जा रही है। गुरुग्राम के बादशाहपुर व पटौदी विधानसभा में दौरा करके कार्यकर्ताओं, आमजन को रैली में शामिल होने का न्योता देने के दौरान पत्रकारों से बातचीत में दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जजपा की झज्जर में होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी। इस रैली में लाखों लोग शिरकत करेंगे। इस मौके पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि 9 दिसम्बर को होने वाली रैली के माध्यम से दुष्यंत चौटाला हरियाणा के युवाओं के लिए बड़े ऐलान करेंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट