महंगाई के बावजूद भारतीय उपभोक्ता खर्च करने को तैयार: डेलॉयट सर्वे…
नई दिल्ली, 22 नवंबर दुनियाभर में महंगाई को लेकर बढ़ती चिंताओं के बावजूद भारतीय नागरिक व्यक्तिगत देखभाल, कपड़ों, वाहन, मौज-मस्ती के लिए यात्रा और हवाई सफर जैसे मदों पर खर्च करने की योजना बना रहे हैं।
डेलॉयट टच तोमात्सु इंडिया के एक सर्वे के नतीजों के मुताबिक, बढ़ती महंगाई के दौर में भी भारत के लोग एक संतुलित जीवन को प्राथमिकता दे रहे हैं और वे इसके लिए खर्च करने को भी तैयार हैं। हालांकि, भारतीय अपने भविष्य के लिए बचत करने पर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं।
इस सर्वे का कहना है कि टीकाकरण की मुहिम तेज होने और सकारात्मक उपभोक्ता धारणा से भी लोगों की इस सोच में बदलाव आया है। ऐसी स्थिति में करीब 77 प्रतिशत प्रतिभागी अगले तीन वर्षों में अपनी वित्तीय स्थिति को लेकर आशान्वित हैं।
डेलॉयट ने सोमवार को वैश्विक उपभोक्ता धारणा पर अपनी नवीनतम सर्वे रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि एक हजार प्रतिभागियों से मिले जवाब के आधार पर इसे तैयार किया गया है। भारत समेत कुल 23 देशों में डेलॉयट ने एक-एक हजार प्रतिभागियों के बीच यह सर्वे किया।
यह रिपोर्ट कहती है, ”भारत के 74 प्रतिशत लोग मुद्रास्फीति को लेकर चिंतित हैं। लेकिन इसी के साथ 85 प्रतिशत लोग अगले चार हफ्तों में घूमने-फिरने की योजना भी बना रहे हैं। इसके अलावा 68 प्रतिशत प्रतिभागी रेस्तरां जाने को भी सुरक्षित मान रहे हैं।”
जहां सर्वे में शामिल ज्यादातर देशों के लोग मुद्रास्फीति को लेकर फिक्रमंद हैं वहीं 77 प्रतिशत भारतीय उपभोक्ता इस बात को लेकर आशान्वित हैं कि अगले तीन वर्षों में उनकी वित्तीय स्थिति सुधरेगी।
सर्वे के मुताबिक 14 प्रतिशत भारतीय निजी देखभाल एवं कपड़ों की खरीद पर खर्च करने की सोच रहे हैं वहीं 14 प्रतिशत लोग मौज-मस्ती, मनोरंजन एवं घूमने-फिरने की योजना बना रहे हैं। करीब 11 प्रतिशत लोग इलेक्ट्रॉनिक्स एवं घरेलू सजावट का सामान भी खरीदने की सोच रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट