घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री चालू वित्त वर्ष में 1-4 प्रतिशत घटेगी: इक्रा…

घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री चालू वित्त वर्ष में 1-4 प्रतिशत घटेगी: इक्रा…

मुंबई, 22 नवंबर। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इक्रा ने कहा कि घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री मात्रा के आधार चालू वित्त वर्ष में सालाना आधार पर 1-4 प्रतिशत घट सकती है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि दोपहिया वाहनों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी, पेट्रोल महंगा होने के साथ ही अन्य कारणों से यह कमी होगी।

इक्रा ने कहा कि त्योहारी सत्र के खराब प्रदर्शन ने निम्न आय वर्ग वाली आबादी की खरीद क्षमता के बारे में चेतावनी को भी उजागर किया है।

इक्रा रेटिंग्स ने उम्मीद जताई कि त्योहारी सत्र के कमजोर प्रदर्शन के बाद वित्त वर्ष 2021-22 में घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री मात्रा के आधार पर 1-4 प्रतिशत तक घट जाएगी।

वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-अक्टूबर अवधि में घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 80.5 लाख इकाई रही, जो पिछले साल की समान अवधी में भी लगभग इतनी ही थी।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि कर्ज अदायगी में चूक के चलते फाइनेंसर भी सतर्क हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…