कार्तिक आर्यन बोले- मेरा सपना है बॉलिवुड का नंबर 1 ऐक्टर बनना…
मुंबई, 22 नवंबर। बॉलिवुड के उभरते हुए कलाकार कार्तिक आर्यन 22 नवंबर 2021 को अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन हमेशा से रोमांटिक-कॉमिडी जॉनर की फिल्में कर रहे हैं। अब कार्तिक की पहली थ्रिलर फिल्म ‘धमाका’ रिलीज हुई है जो बिल्कुल अलग जॉनर की है। इस फिल्म के जरिए कार्तिक की एक अलग पर्सनैलिटी लोगों के सामने आई है। कार्तिक आर्यन ने हाल में अपने अभी तक के सफर और बॉलिवुड के बारे में खुलकर बात की है। ‘धमाका’ में कार्तिक आर्यन की परफॉर्मेंस को उनके करियर की अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस कहा जा रहा है। इस बारे में बात करते हुए कार्तिक ने कहा, ‘पिछले काफी समय से मैं कुछ अलग करना चाहता था। मुझे खुशी है कि धमाका में मेरी परफॉर्मेंस लोगों को पसंद आई है। सोशल मीडिया पर एक कॉमेंट ने मेरा ध्यान खींच जिसमें लिखा था- कार्तिक आर्यन के भीतर का ऐक्टर अभी तक कहां था? मुझे इस बात की भी खुशी है कि फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को मेरी परफॉर्मेंस पसंद आई है। मुझे कमर्शल स्टार के तौर पर जाना जाता था लेकिन अब खुशी है कि लोग मुझे कमर्शल-ऐक्टर स्टार कह सकते हैं।’ ‘धमाका’ की परफॉर्मेंस कार्तिक के आगामी करियर में कितनी मददगार होगी इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैं फिल्म इंडस्ट्री का नंबर 1 स्टार बनना चाहता हूं। इस फिल्म के जरिए मुझे यह मौका मिला है। मुझे खुशी है कि फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने मुझे एक ऐक्टर के तौर पर अब नोटिस किया है। निश्चित तौर पर धमाका के जरिए मुझे उन फिल्ममेकर्स के साथ काम करने का मौका मिलेगा जिनके साथ मैं हमेशा से काम करना चाहता था। उनके साथ काम करके मैं अपना टैलंट दिखाना चाहता हूं।’ कार्तिक आर्यन का कहना था कि जब वह ‘धमाका’ में काम कर रहे थे तभी उन्हें इस बात का अहसास था कि लोगों को उनका काम पसंद आएगा। उन्होंने कहा, ‘यह पहली बार है कि मैं राम माधवानी जैसे फिल्ममेकर के साथ काम कर रहा था। मुझे उनका काम पसंद है। हमारी जोड़ी ने अच्छा काम किया। मुझे पता था कि फिल्म का कॉन्टेंट कैसा है और हम क्या बनाने जा रहे हैं। मुझे ऐसा अहसास हो रहा था कि मैं सेफ हैंड्स में हूं और आश्वस्त था कि लोगों को यह फिल्म पसंद आएगी।’ वर्क फ्रंट की बात करें तो ‘धमाका’ के बाद अब कार्तिक आर्यन ‘भूल भुलैया 2’, ‘फ्रेडी’, ‘शहजादा’ और ‘कैप्टन इंडिया’ जैसी कई फइल्मों में नजर आने वाले हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…