कुत्ते की हत्या, रिपोर्ट दर्ज…
ग्रेटर नोएडा। थाना नॉलेज पार्क में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोसायटी में रहने वाले कुछ लोगों ने एक कुत्ते की हत्या की है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि जेपी अमन सोसायटी में रहने वाली श्रीमती तराना सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोसायटी में रहने वाले एक डॉगी कुछ समय पूर्व सर्जरी कराने के बाद सोसाइटी में वापस आया था। उनका आरोप है कि कुछ लोगों ने उसे ऊंचाई से नीचे फेंक दिया है, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर थाना नॉलेज पार्क पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…