जिलाधिकारी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया ककोड़ा मेले का शुभारंभ…

जिलाधिकारी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया ककोड़ा मेले का शुभारंभ…

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर तथा जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप ने गुरूवार को संयुक्त रूप से तहसील पटियाली क्षेत्र के गंगा किनारे स्थित कादरगंज घाट पर लगने वाले ककोड़ा मेले का फीता काट कर पूर्ण विधि विधान के साथ उद्घाटन किया। विधिवत हवन पूजन के साथ ककोड़ा मेले का शुभारंभ हुआ। ककोड़ा मेला के शुभारंभ होने के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत उज्जवल अम्बेश, उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, चेयरमैन नगर पालिका परिषद गंजडुण्डवारा, बॉबी कश्यप, श्याम सुन्दर दास गुप्ता व अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों द्वारा भी हवन पूजन व गंगा में दुग्धाभिषेक आदि कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया गया।
जिला पंचायत द्वारा कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले ककोड़ा मेला के मैदान तथा श्रद्वालुओं की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिये जिला प्रशासन द्वारा मेला मजिस्ट्रेट तथा पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर व्यापक व्यवस्थायें की गई हैं। ककोड़ा मेले में जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायतराज विभाग का स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण सहित विभिन्न विभागों तथा महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा भी विभागीय स्टाल लगाये गये हैं। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इनका अवलोकन किया गया। मेला मैदान में खेल तमाशे व दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानें लगाई जा रही हैं।
—————-
सम्पूर्ण समाधान दिवस 20 नवम्बर को, डीएम तहसील कासगंज में।
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में माह के तृतीय शनिवार 20 नवम्बर 2021 को तहसील कासगंज के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिसमें समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
तहसील पटियाली व सहावर में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्त क्षेत्रीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
———–

दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाने को ब्लाकों पर लगेंगे कैम्प।
कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों की पहचान और उन्हें सरकारी योजनाओं से लाभांवित कराने के लिये यू0डी0 आई0डी0 कार्ड बनाये जाने की प्रक्रिया जारी है। यूडीआईडी कार्ड बनाने के कार्य की प्रगति में गतिशीलता लाने के लिये विकास खण्ड कार्यालयों में कैम्पों का आयोजन कराया जायेगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक विकास खण्ड अमांपुर में 23 नवम्बर को, विकास खण्ड सहावर में 25 नवम्बर को तथा विकास खण्ड पटियाली में 27 नवम्बर 2021 को कैम्पों का आयोजन कराया जायेगा। दिव्यांगजन कैम्प में यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिये अपना आधारकार्ड, फोटो तथा मूल निवास प्रमाणपत्र साथ में अवश्य लायें। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये हैं कि अधिक से अधिक दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें।
कैम्पों के अतिरिक्त भी दिव्यांगजन यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिये अपने प्रपत्र ऑनलाइन कराकर प्रत्येक सोमवार को मामों स्थित संयुक्त जिला अस्पताल कासगंज पर संपर्क कर सकते हैं।
————-
शैक्षिक संस्थायें छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन शीघ्र करायें।
कासगंज: अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र छात्राओं हेतु सभी छात्रवृत्ति योजना के तहत पोस्ट मैट्रिक कक्षाओं तथा मेरिट कम मीन्स हेतु अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 सरकार द्वारा निर्धारित है।
उक्त जानकारी देते हुये जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुरेश चन्द्र ने समस्त शैक्षिक संस्थाओं के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिये हैं कि पात्र छात्र छात्राओं के ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 तक अवश्य करा दें। पात्रांे के छात्रवृत्ति से वंचित होने पर सम्बन्धित शैक्षिक संस्थाओं के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही हेतु प्रबल संस्तुति की जायेगी।
————-
ग्राम चंदपुरा गऊपुरा के किसानों को नमामि गंगे योजना के तहत जैविक खेती करने को किया गया जागरूक।
कासगंज: केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा मानव जीवन को सुरक्षित रखकर बीमारियों से बचाने तथा किसानों की आय बढ़ाने के लिये जैविक खेती कराने पर विशेष बल दिया जा रहा है। नमामि गंगे परंपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत जैविक खेती कराने के लिये विशेषकर गंगा किनारे स्थित गांवों का चयन किया गया है। इसी श्रंखला में गुरूवार को विकास खण्ड सोरों के ग्राम चंदपुरा गऊपुरा के किसानों को जैविक खेती के प्रति जागरूक कर प्रोत्साहित करने के लिये कार्यक्रम का आयोजन किया गया। किसानों को खेतों पर ले जाकर जैविक खेती की स्थलीय जानकारी दी गई।
कृषि विशेषज्ञों द्वारा क्षेत्र के किसानों को जहरीले रसायनों से हो रहे प्रदूषण से वातावरण को संरक्षित कर भूमि, जल, वायु, पशुओं एवं मानव जीवन को स्वस्थ रखने के लिये देशी कीटनाशक और हरी खाद के माध्यम से भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाकर जैविक खेती करने की विधि समझाई। कृषि विशेषज्ञ डा0 मोहर सिंह वर्मा ने किसानों से कहा कि स्वयं भी स्वस्थ रहें और मानव जीवन को भी स्वस्थ व सुरक्षित रखने के लिये जैविक खेती करें।
जिला प्रभारी राजीव दीक्षित ने किसानों से एफपीओ गठन कर सरकार की योजना का लाभ उठाने का भी आह्वान किया। कृषि विशेषज्ञों द्वारा कीटनाशक, बीज उपचार व जीवामृत बनाने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रमाणीकरण संस्था सिंफेड से अनिल कुमार, एलआरपी कार्मिक गौरव पाण्डेय, कपिल दीक्षित, आदित्य, रामेन्द्र, अरविंद पाठक तथा प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।

पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…