शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे गिरकर 74.51 पर आया…
मुंबई, 17 नवंबर। घरेलू शेयर बाजार में नरम रुख और मजबूत अमेरिकी डॉलर के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित होने के मद्देनजर बुधवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे की गिरावट के साथ 74.51 पर खुला।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे कमजोर होकर 74.51 पर खुला।
मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.37 पर बंद हुआ था।
रिलायंस सिक्योरिटीज ने एक शोध नोट में कहा कि डॉलर की मजबूती को देखते हुए बुधवार सुबह भारतीय रुपया कमजोर रुख के साथ खुला।
नोट में कहा गया कि हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और मजबूत क्षेत्रीय मुद्राएं मूल्यह्रास अनुमान को कम कर सकती हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…