*सीओ और चौकी प्रभारी के नाम पर वसूले एक लाख रुपये*

*सीओ और चौकी प्रभारी के नाम पर वसूले एक लाख रुपये*

*गाजियाबाद।* नगर कोतवाली क्षेत्र के कैला भट्ठा में एक व्यक्ति पर हुआ मुकदमा खत्म कराने को आरोपित अली रजा जैदी ने सीओ प्रथम और चौकी प्रभारी के नाम पर एक लाख रुपये वसूल लिए। मुकदमा समाप्त नहीं हुआ और पीड़ित ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपित ने मात्र 40 हजार रुपये वापस किए। वही झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित पुलिस के चक्कर काटता रहा लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। एसएसपी से शिकायत के बाद अब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

कैला भट्ठा निवासी आरिफ के भाई इलियास की कैला भट्ठा में ही कास्मेटिक की दुकान है। दिसंबर, 2020 में उनकी दुकान पर एक महिला से गिफ्ट के पैसों को लेकर कहासुनी हुई थी। महिला का पति दुकान पर आया और गाली-गलौज कर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर चला गया। पीड़ित ने अगले ही दिन जिलाधिकारी से शिकायत की। इसके अगले दिन इलियास के खिलाफ एक किशोरी से छेड़छाड़ का मामला दर्ज हो गया। आरोप है कि मुकदमे के बाद उनके पास एक व्यक्ति आया और बोला कि कैला भट्ठा चौकी प्रभारी ने यह मुकदमा लिखवाने के लिए 50 हजार रुपये लिए हैं। मैं तुम्हें एक व्यक्ति से मिलवाता हूं, वह तुम्हारा मुकदमा समाप्त करा देगा।

विश्वास में आकर आरिफ उस व्यक्ति के साथ कैला भट्ठा चौकी पर गए। वहां उन्हें अली रजा जैदी नाम का व्यक्ति मिला। उसने मुकदमा समाप्त कराने के लिए एक लाख रुपये मांगे। आरोप है कि पीड़ित ने अपनी स्कूटी बेचकर और रकम उधार लेकर चौकी पर ही अली रजा जैदी को एक लाख रुपये दिए। इस मामले में एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने अली रजा जैदी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।