तुम भीख मांगते कि मुझे इस घर से निकालो’, प्रतीक पर फूटा सलमान का गुस्सा…

तुम भीख मांगते कि मुझे इस घर से निकालो’, प्रतीक पर फूटा सलमान का गुस्सा…

मुंबई, 13 नवंबर। इस बार के ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान का ऐसा रूप देखने को मिलने वाला है, जिससे सभी घरवालों के होश उड़ जाएंगे। बीते एक हफ्ते में ‘बिग बॉस 15’ के घर में जो कुछ भी हुआ, उससे सलमान इस कदर नाराज दिखे कि आते ही गुस्सा निकालना शुरू कर दिया।

इस बार प्रतीक सहजपाल, जय भानुशाली और उमर रियाज, सलमान के गुस्से का शिकार बने। सलमान ने एक बाद एक तीनों को जमकर सुनाया। सलमान ने प्रतीक से कहा कि अगर वह उनके साथ शो में होते तो वह शो छोड़ने की भीख मांगते।

मेकर्स ने इस वीकेंड आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें सलमान बहुत गुस्से में नजर आ रहे हैं। वह उमर रियाज से कहते हैं, ‘उमर आप अकेले ही हो जो अग्रेशन दिखा सकते हो? मेरा अग्रेशन देखना चाहोगे आप?’ इसके बाद वह जय भानुशाली के लिए कहते हैं कि उनकी सिर्फ आवाज है और कोई मुद्दा नहीं है। सलमान कहते हैं कि उनके शो में होने या न होने से कोई फर्क नहीं पड़ता।

जय भानुशाली जब अपनी सफाई में कुछ कहने की कोशिश करते हैं तो सलमान उन्हें रोक देते हैं। इसके बाद वह प्रतीक की क्लास लेते हैं और खूब सुनाते हैं। सलमान कहते हैं, ‘प्रतीक मैं वो लाइन कभी क्रॉस नहीं करता जो तुम राजीव को बोल रहे थे। इसका क्या मतलब था? तुम सच में बुली हो। मैं तुमपे जोक्स बनाऊं तो? 2 सेकंड के अंदर रो दोगे। तुम्हारे साथ ना, मैं ही होना चाहिए था। तुम भीख मांगते कि मुझे इस घर से निकालो।’

इसी एपिसोड में प्रतीक और उमर के बीच एक बार गंदी लड़ाई हुई। उनके बीच की लड़ाई देख सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ भी डर गईं। दोनों ऐक्टर्स ‘बिग बॉस 15’ में फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ को प्रमोट करने पहुंचे थे।

सिद्धांत और शरवरी ने घरवालों को एक टास्क दिया था, जिसमें उन्हें कीचड़ वाला पानी उस कंटेस्टेंट के ऊपर फेंकना था, जिसे वह घर में नहीं देखना चाहते। इसमें प्रतीक और उमर एक-दूसरे पर कीचड़ वाला पानी फेंकते थे और भिड़ जाते हैं। दोनों एक-दूसरे पर पर्सनल कॉमेंट करते हैं, जो सिद्धांत और शरवरी को भी डरा देता है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…