चुनाव से पहले UP में आज रैलियों का महाकुंभ…

चुनाव से पहले UP में आज रैलियों का महाकुंभ…

CM योगी और अखिलेश यादव होंगे आमने-सामने…

उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव से पहले आज (शनिवार को) राज्य में रैलियों का महाकुंभ होगा।जहां एक तरफ यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में गरजेंगे तो वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अखिलेश यादव के गढ़ आजमगढ़ में रैली करेंगे,इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी के बस्ती में जनसभा को संबोधित करेंगे।

अखिलेश यादव के गढ़ में अमित शाह

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के गढ़ में होंगे।अमित शाह आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे और फिर जनसभा को भी संबोधित करेंगे।पूर्वांचल में सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है,आज अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में बीजेपी (BJP) बड़ी रैली करने जा रही है।अमित शाह दोपहर 1 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा को लेकर जोरदार तैयारी की गई है,सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

सीएम योगी के गढ़ में अखिलेश निकालेंगे विजय यात्रा

वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में रहेंगे,यहां वे समाजवादी विजय यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत करेंगे, अखिलेश यादव रथ पर सवार होकर कुशीनगर जाएंगे।

बस्ती में योगी-शाह की रैली

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यूपी के बस्ती में गरजेंगे।केंद्रीय अमित शाह भी दोपहर 3 बजे बस्ती पहुंचेंगे,यहां पर केंद्रीय गृह मंत्री सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे,यहां भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…