क्रिप्टोकरेंसी को लेकर RBI गवर्नर ने दी चेतावनी…
अर्थव्यवस्था के लिये बताया खतरनाक…
आरबीआई ने एक बार फिर क्रिप्टोकरेंसी को लेकर आगाह करते हुये इसे चिंता का कारण करार दिया है।आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा है कि क्रिप्टोकरेंसी देश की व्यापक आर्थिक और वित्तीय स्थिरता के नजरिये से बेहद खतरनाक है।आरबीआई गर्वनर ने बताया कि उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर सरकार को अपना फीडबैक दे दिया है।
निवेशकों की संख्या के साथ छेड़छाड़
आरबीआई गर्वनर के मुताबिक उन्हें लगता है कि क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वाले निवेशकों की संख्या को बढ़ा चढ़ाकर बताने की कोशिश की जा रही है,ज्यादा से ज्यादा लोगों को क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेड करने के लिये जोड़ा (Enroll) किया जा रहा है।आरबीआई गर्वनर का ये बयान तब आया है जब रिटेल निवेशकों के बीच क्रिप्टोकरेंसी को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है।देश में Cryptocurrency में ट्रेड करने वाले निवेशकों की संख्या 10 करोड़ के पार जा चुका है।
सरकार के भीतर चल रही चर्चा
जब से क्रिप्टोकरेंसी पर बैन लगाने के आरबीआई के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने हटा दिया है तब से देश में क्रिप्टोकरेंसी का क्रेज बढ़ा है। 5 फरवरी, 2021 में आरबीआई ने केंद्रीय बैंक की डिजिटल मुद्रा के मॉडल का सुझाव देने के लिए एक आंतरिक पैनल का गठन किया था। भारत सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर अबतक कोई कानून नहीं बनाया है,लेकिन स्टेक होल्डरों, अधिकारयों और विभिन्न मंत्रालयों के साथ लगातार इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया जा रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…