जेल में उपद्रव पर 27 बंदियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और…
डकैती समेत कई धाराओं में FIR दर्ज…
फरुखाबाद:- फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ जेल में उपद्रव और हिंसा के मामले में जेलर अखिलेश कुमार की तरफ से 27 बन्दियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।डीजी आनंद कुमार ने बताया कि उपद्रव में शामिल बंदियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और डकैती समेत आईपीसी की 17 धाराओं में केस दर्ज कराकर जांच की जा रही है।जेल में तनाव को देखते हुए पीएसी तैनात कर दी गई है।डीआईजी जेल बीपी त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने प्रकरण की जांच भी शुरू कर दी है।
डीजी जेल आनंद कुमार ने जेल का दौरा करके वहां सुरक्षा के इंतजाम परखे,साथ ही उपद्रव में घायल जेल अधिकारियों और कर्मचारियों का हालचाल लिया।डीजी ने बताया कि जेलर की तरफ से फतेहगढ़ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है।जेलर ने तहरीर में लिखा है कि डेंगू से पीड़ित दहेज हत्या के आरोप में बंद संदीप यादव की शनिवार देर शाम सैफई मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। रविवार सुबह जब बंदियों को नाश्ता दिया जा रहा था,उसी समय इलाज में लापरवाही से संदीप की मौत की अफवाह फैल गई,जिसपर बंदी हंगामा और विरोध-प्रदर्शन करने लगे,उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो गाली-गलौज की और ईंट-पत्थर से हमला करके जान लेने की कोशिश की।बंदियों ने जेलर का मोबाइल फोन छीन लिया,जेल की एक बैरक का दरवाजा तोड़ दिया, सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया। जेल में लगा आरओ प्लांट, ट्रॉली, फर्नीचर और बैरक नंबर एक में भी तोड़फोड़ की,बंदियों ने अवैध असलहों से फायरिंग भी की।उपद्रव, मारपीट, पथराव, फायरिंग मे एक बंदी शिवम की मौत हो गई थी।
जेलर ने दी ये अहम जानकारी
जेलर का कहना है कि आक्रोशित बंधुओं ने जेल में रखी बैट्रियों में आग लगा दी,जिससे उनमें धमाका हो गया।बंदियों ने डिप्टी जेलर शैलेश कुमार सोनकर पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।लोहे की रॉड से जेल वार्डर से भी मारपीट की गई,इसी दौरान बैरक नंबर 2 में बंदियों के दो गुट आपस में भिड़ गए। उन्होंने हत्या के प्रयास,डकैती, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत 17 धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। जेल की सुरक्षा के लिए पीएसी तैनात कर दी गई है,डीजी ने बताया कि एसआईटी में वरिष्ठ अधीक्षक कारागार मुख्यालय अमरीश गौर और वरिष्ठ अधीक्षक केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ पीके शुक्ला को सदस्य बनाया गया है। एसआईटी घटना से संबंधित सभी पहलुओं की जांच कर रही है, एसआईटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…