क्रोएशिया के उप प्रधानमंत्री कोरोना पॉजिटिव…
जाग्रेब, 08 नवंबर। क्रोएशिया के उप प्रधानमंत्री जद्राव्को मैरिक कोरोना पॉजिटिव हो गए है। ये जानकारी सरकार ने एक बयान जारी करके दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से कहा कि उनके परिवार के एक सदस्य में वायरस के लक्षण दिखे थे। इसके बाद उन्होंने भी कोविड टेस्ट कराया और वो कोरोना पॉजिटिव निकले।
उन्होंने आगे कहा, मैरिक अच्छा महसूस कर रहे हैं और आइसोलेशन में रहेंगे और घर से अपना काम करेंगे, साथ ही डॉक्टरों और महामारी विज्ञानियों के सभी निर्देशों का पालन करेंगे।
क्रोएशिया में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,159 नए मामले सामने आए और 50 लोगों की मौत हुई है।
नए आंकड़ों ने कुल संक्रमण और मरने वालों की संख्या को क्रमश: 501,327 और 9,500 तक बढ़ा दिया है।
देश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या अब 32,000 है, जिसमें से 1,848 अस्पताल में भर्ती हैं और 248 श्वास यंत्र पर हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…