रूस और स्विटजरलैंड बीजेके कप के फाइनल में…
प्राग, 06 नवंबर। रूस ने निर्णायक युगल मैच जीतकर अमेरिका को 2.1 से हराकर बिली जीन कप टेनिस के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वेरोनिका कुदेरमेतोवा और लियुडमिला सैमसोनोवा की जोड़ी ने अमेरिका की शेल्बी रोजर्स और कोको वांडेवेगे को 6.3, 6.3 से हराया।
रूस 2015 के बाद इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार पहुंचा है जिसे पहले फेड कप कहा जाता था।
रूस का सामना फाइनल में स्विटजरलैंड से होगा जो 1998 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचा है। उसने आस्ट्रेलिया पर 2.0 की अजेय बढत बनाकर फाइनल में प्रवेश किया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…