कन्नड़ स्टार निखिल कुमार आगामी फिल्म राइडर में मचाएंगे धमाल…
बेंगलुरु, 05 नवंबर। युवा कन्नड़ अभिनेता निखिल कुमार गौड़ा ने अगले साल मार्च में रिलीज होने वाली अपनी आगामी फिल्म राइडर पर अपनी उम्मीदें टिका रखी हैं।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी, इस रोमांटिक एक्शन एंटरटेनर के कन्नड़ और तेलुगु दोनों संस्करणों से शानदार वापसी करना चाहते हैं।
मोशन पिक्च र के टीजर, प्रोमो और गानों को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। यह फिल्म विजयकुमार कोंडा द्वारा निर्देशित और चंद्रशेखर मनोहरन द्वारा निर्मित है।
फिल्म में मुख्य अभिनेत्री कश्मीरी परदेशी हैं। केजीएफ फेम गरुड़ राम, जाने-माने अभिनेता दत्तान्ना, अच्युत कुमार, चिकनन्ना और शिवराज के.आर. पेट भी अहम भूमिका में हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…