कमला हैरिस ने दिवाली की शुभकामनाएं दीं…
वाशिंगटन, 05 नवंबर। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने दीपावली मना रहे दुनियाभर के लोगों और सभी अमेरिकियों को बृहस्पतिवार को दीपों के उत्सव की बधाई दी और कहा कि इस साल कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस त्योहार के गहरे मायने हैं।
हैरिस ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मैं यहां अमेरिका में और दुनियाभर में दीपों का उत्सव मना रहे सभी लोगों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। विध्वंसकारी महामारी के मद्देनजर इस साल दिवाली के गहरे मायने हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह उत्सव हमें अपने देश के सबसे पवित्र मूल्यों, परिवार और दोस्तों के प्यार के लिए हमारे आभार, जरूरतमंद लोगों के प्रति मदद का हाथ बढ़ाने की हमारी जिम्मेदारी और अंधेरे पर रोशनी को चुनने की हमारी ताकत, ज्ञान और बुद्धिमत्ता की तलाश, अच्छाई और अनुग्रह का स्रोत बने रहने की याद दिलाता है। हमारे परिवार की ओर से मैं आप सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देती हूं।’’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…