दुबई के राजमार्ग से गुजरे हजारों साइकिल सवार…
दुबई, 05 नवंबर। दुबई के केंद्र से गुजरने वाले ‘सुपरहाइवे’ पर शुक्रवार को साइकिल सवारों को रास्ता देने के लिए हजारों कारों को कुछ घंटों के लिए रोक दिया गया। इस सुपरहाइवे पर ढेर सारी गगनचुंबी इमारतें हैं।
दुबई की यह वार्षिक साइकिल रैली 10 लेन वाले शेख जायेद रोड से गुजरी जो साइकिल सवारों को दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों और अन्य स्थानों की झलक पाने का मौका देता है।
आयोजकों ने बताया कि इस साल साइकिल रैली में 32,750 लोगों ने भाग लिया। दुबई में यह साइकिल रैली सूर्योदय से पहले ही शुरू हो गयी। साइकिल सवारों ने राजमार्ग पर सवारी करते हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…