वीर शहीदों व कोरोना योद्धाओं के सम्मान में दीप प्रज्वलित करते युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय…
गोरखपुर! युवा जनकल्याण समिति द्वारा संचालित भारतीय युवा जनकल्याण समिति के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष गोरखपुर शहर के शुप्रसिद्ध युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने नि:शुल्क शिक्षा हेतु निर्मित विवेकानन्द आदर्श पाठशाला राजेन्द्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम के होनहार बच्चों के साथ दिवाली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया।
इस दौरान युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने उपस्थित बच्चों के साथ एक दिया शहीदों के नाम व एक दिया करोना योद्धाओं के नाम से प्रज्वलित व पुष्प अर्पण कर देश के वीर शहीद जवानों व करोना में लड़कर अपनी जान गवा दिए योद्धाओं को नमन किये।
इस दौरान पाठशाला कि संचालिका अंकिता तिवारी ने निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे होनहार बच्चों के साथ दीप प्रज्वलित कि।
कुलदीप पाण्डेय ने बच्चों को देश के वीर शहीद जवानों व कोरोना योद्धाओं द्वारा समाज में योगदान को बताते तथा उपस्थित होनहार बच्चों को चॉकलेट,कुरकुरे ,बिस्किट, मिठाईयां आदि बांटकर के दीवाली की भेंट दिये एवं उज्जवल भविष्य की कामना के साथ पढ़ाई कर देश का नाम रोशन करने व दिवाली को कुशलता पूर्वक मनाने के लिए प्रेरित किये.
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…