पिता की डांट से नाराज चार नाबालिग बेटियों ने छोड़ दिया था घर…
शेल्टर होम में मिली…
नोएडा। थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति टाइल्स का काम करके परिवार का गुजारा करता है। उनकी चार नाबालिग बेटियां हैं, जिनकी उम्र तीन से 12 साल के बीच है। 11 जुलाई की सुबह किसी बात को लेकर व्यक्ति ने बेटियों को डांट दिया। फिर वह अपने काम पर चले गया। पिता की डांट से नाराज होकर चारों बेटियां घर से निकल गईं। वह भटकते हुए अपने घर से दूर निकल गई। यहां पर उन्हें बेसहारा घूमता देख राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्चियों को सेक्टर-12-22 स्थित शेल्टर होम में छोड़ दिया। पुलिस ने शेल्टर होम पहुंचकर बच्चियों की काउंसिलिंग की। उम्र कम होने के कारण बच्चियों को अपने पिता और पते के बारे में सही जानकारी नहीं थी। इसके अलावा बच्ची डरी भी हुई थीं। पुलिस ने कई बार काउंसिलिंग की तो बच्चियों ने अपने गांव और पिता का नाम बताया। इसके बाद पुलिस ने बच्चियों के पिता को सूचना देकर शेल्टर होम बुलाया। यहां पर बच्चियों ने अपने पिता को पहचान लिया। इसके बाद पुलिस ने सीडब्ल्यूसी के माध्यम से बच्चियों को उनके पिता के सुपुर्द कर दिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि बच्चियों की मां नहीं है। उनकी करीब दो साल पहले बीमारी की वजह से मौत हो गई थी। तब से पिता ही बच्चियों की देख-रेख करता है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चियों को सकुशल उनके पिता को सौंप दिया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…