जापान उत्सर्जन में कमी लाने पर जोर देगा: किशिदा…
तोक्यो, 02 नवंबर। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने से पहले कहा कि उनका देश कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने पर कड़ाई से जोर देगा।
उन्होंने मंगलवार को ब्रिटेन के ग्लासगो रवाना होने से पहले संवाददाताओं से कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बताना चाहते हैं कि जापान 2050 तक देश में कार्बन तटस्थता (शुद्ध-शून्य कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन) का लक्ष्य हासिल करने और एशिया भर में शून्य उत्सर्जन को लेकर प्रतिबद्ध है।
एक महीने पहले पद संभालने वाले किशिदा की यह पहली विदेश यात्रा है। इस शिखर सम्मेलन में किशिदा अपने भाषण में जापान द्वारा उत्सर्जन कम करने के प्रयासों को रेखांकित कर सकते हैं।
तोक्यो ने वित्त वर्ष 2013 के स्तर के मुकाबले 2030 तक 46 प्रतिशत की कमी के लक्ष्य की अप्रैल में घोषणा की थी ताकि वह 2050 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल कर सके। इस यात्रा के दौरान किशिदा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत अन्य कुछ नेताओं से बातचीत कर सकते हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…