के0 ए0 पीजी कालेज के नवागत प्राचार्य डॉ0 ए0 के0 रुस्तगी ने संभाला कार्यभार…

के0 ए0 पीजी कालेज के नवागत प्राचार्य डॉ0 ए0 के0 रुस्तगी ने संभाला कार्यभार…

कासगंज/अमरोहा। डॉ0 भीमराव अम्बेडकर आगरा विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित महाविद्यालय के0 ए0 (पीजी) कॉलेज कासगंज में उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा चयनित प्राचार्य डॉ अशोक कुमार रूस्तगी ने आज हर्सोल्लास के बीच कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने डॉ0 बी के तोमर के स्थान पर कार्यभार ग्रहण किया।
डॉ0 ए0 के0 रुस्तगी ने सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्रबन्धक वी0 के0 जैन से शिष्टाचार भेंट कर महाविद्यालय के प्राचार्य पद का विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। प्राचार्य कक्ष में उपस्थित समस्त शिक्षण स्टाफ तथा शिक्षणेत्तर स्टाफ ने डॉ0 रुस्तगी को फूलमाला पहनाकर, बुके देकर कालेज में स्वागत किया।
इस अवसर पर नवागत प्राचार्य डॉ0 ए0 के0 रुस्तगी ने अपने संबोधन में कहा कि के0 ए0 पीजी कॉलेज डॉ0 भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा का प्रतिष्ठित महाविद्यालय है। इस महाविद्यालय की प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए समस्त स्टाफ के सहयोग से हर संभव प्रयास करेंगे तथा शैक्षणिक गुणवत्ता बेहतर बनाये रखने और शासकीय योजनाओं के अनुरूप महाविद्यालय को विकसित करने में पूर्ण क्षमता के साथ परिश्रम से कार्य करेंगे।
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के द्वारा चयनित प्राचार्य की श्रृंखला में के0 ए0 पीजी कॉलेज कासगंज के लिए डॉ0 अशोक कुमार रुस्तगी अमरोहा के जे0एस0 हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राजनीति शास्त्र विभाग में विभागाध्यक्ष रहे।
इस अवसर पर डॉ0 ए0 के0 रुस्तगी के साथ जे0 एस0 हिन्दू पी जी कालेज अमरोहा की हिन्दी विभागाध्यक्ष एवं डॉ0 ए0 के0 रुस्तगी की धर्मपत्नी डॉ0 बीना रुस्तगी, सुपुत्री युक्ति रुस्तगी, डॉ0 बबलू सिंह, डॉ0 अनिल रायपुरिया, डॉ0 दानवीर सिंह, आर्यावर्त केसरी के प्रबन्ध सम्पादक वीरेन्द्र सिंह मौजूद रहे।
महाविद्यालय के शिक्षण स्टाफ तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने भी नवागत प्राचार्य डॉ0 ए0के0 रुस्तगी का स्वागत किया। शिक्षकों की ओर से डॉ0 बृजेंद्र यादव, डॉ0 अंजना वशिष्ट, डॉ0 एमएस चंदवरिया, डॉ0 मिथिलेश वर्मा, डॉ0 के के सिंह, डॉ0 ए पी गुप्ता, डॉ0 ए एम राठी, डॉ0 सविता अंजुम, डॉ0 उमेश यादव, डॉ0 पवन दुबे, डॉ0 अनुपम पाठक आदि ने फूलमाला पहनाकर तथा बुके देकर स्वागत किया। वहीं, कार्यालय की ओर से अकाउंटेंट डॉ0 नरेश चंद भारद्वाज ने नवागत प्राचार्य का स्वागत किया। कार्यालय अधीक्षक वीरपाल सिंह, स्टेनो राजेश्वर सिंह आदि ने भी स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ0 राधाकृष्ण दीक्षित ने किया तथा पूर्व प्राचार्य डॉ0 वीके तोमर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…