”सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा” के स्लोगन के साथ हुआ यातायात माह का शुभांरभ…
मंडलायुक्त, पुलिस महानिदेशक/अपर पुलिस महानिदेशक, संयुक्त पुलिस आयुक्त एवं यातायात अधिकारी रहे उपस्थित…
लखनऊ। पुलिस कमिश्नर डी.के. ठाकुर द्वारा आज यातायात माह का शुभारंभ 1090 चौराहे से किया गया।पुलिस कमिश्न द्वारा यातायात माह के दृष्टिगत सुरक्षित यातायात को लेकर जनता को यातायात के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारियों द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में बताया गया कि वाहनों को सावधानी पूर्वक व नियमानुसार चलाएं। बाईक ड्राइव करने के दौरान हेलमेट का उपयोग अवश्य करें, तेज वाहन न चलाएं, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें साथ ही वाहन चलाते समय नशीली सामग्रियों का सेवन न करने को लेकर जागरूक किया गया।
यातायात माह पूरे माह नवम्बर तक चलाया जायेगा और इस दौरान विशेष तौर पर स्कूली वाहनों पर निगरानी रखी जायेगी व स्कूल संचालकों को इसके प्रति निर्देशित किया जायेगा। जनपद लखनऊ में चलाये जा रहे इस यातायात माह के माध्यम से काफी हद तक दुर्घटनाओं पर रोक लगाने में सहायता मिलेगी। (1 नवंबर 2021)
“विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,