पूर्व सीएजी विनोद राय की माफी से साफ हो गया कि उन्होंने अपनी 2 जी स्पेक्ट्रम व कोल…
रिपोर्ट में झूठ बोलकर मनमोहन सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया था-सचिन पायलट…
कोर्ट को हलफनामा देकर विनोद राय ने अपनी गलतियों को स्वीकार किया-सचिन पायलट…
2 जी स्पेक्ट्रम व कोल के फर्जी घोटाले पर हल्ला मचाने वाले सरकार में बैठकर मौन हैं, मतलब व झूठ बोलकर बदनाम करने में लगे थे-सचिन पायलट…
किसानों, बेरोजगारों, महिलाओं के सम्मान व न्याय के लिये प्रियंका जी संघर्षरत है-सचिन पायलट…
उत्तर प्रदेश में बदलाव सुनिश्चित, कांग्रेस मजबूत विकल्प…
पूर्व सीएजी विनोद राय एवं भाजपा पूरे देश से माफी मांगे- सचिन पायलट…
लखनऊ 01 नवम्बर 2021 पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री सचिन पायलट ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता में पूर्व सीएजी श्री विनोद राय व भाजपा नेताओं पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि माननीय न्यायालय के 1500 पृष्ठों के निर्णय और पूर्व सीएजी विनोद राय द्वारा सयुंक्त प्रगतिशील गठबंधन की मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में आडिट रिपोर्ट में लगभग 176 करोड़ रुपये के 2जी स्पेक्ट्रम व कोल घोटाले की फर्जी कहानी का अंत हो गया है। इस मामले में सबसे बड़ी बात यह हुई कि आरोप लगाने वाले पूर्व सीएजी विनोद राय ने कोर्ट को दिए अपने हलफनामें में स्वयं में स्वीकार किया है कि उक्त प्रकरण में तथ्यात्मक गलतियां हमसें हुई और हमनें झूठ बोला है। उन्हांनें कहा कि मनमोहन सिंह सरकार को बदनाम और अस्थिर करने के लिये एक मनगढ़ंत कहानी विनोद राय ने तैयार की जिस पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओ खूब हो हल्ला मचाया और बदनाम करने का प्रयास किया आज यह साफ हो गया कि मनमोहन सिंह सरकार पूरी तरह साफ सुथरी और एक ईमानदार सरकार थी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सचिन पायलट ने कहा कि पूर्व सीएजी विनोद राय ने स्वयं कोर्ट को तथ्यात्मक गलतियों के लिये स्वयं को जिम्मेदार मानते हुए शपथपत्र देकर माफी मांगी है। कोर्ट ने स्प्ष्ट निर्णय देकर कहा कि 2 जी स्पेक्ट्रम व कोल रिपोर्ट में झूठ बोलकर मनमोहन सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया गया था। 2 जी स्पेक्ट्रम व कोल के फर्जी घोटाले पर हल्ला मचाने वाले आज सरकार में बैठकर मौन है, मतलब वह झूठ बोलकर कांग्रेस नेतृत्व वाली सप्रंग सरकार व जनादेश का अपमान कर रही थी। प्रधानमंत्री व अन्य भाजपा नेताओं के साथ विनोद राय को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिये।
सवालों के जवाब देते हुए श्री पायलट ने कहा कि किसानों, बेरोजगारों, महिलाओं के सम्मान व न्याय के लिये प्रियंका जी संघर्षरत है, उत्तर प्रदेश समस्याओं के ढेर पर बैठा है। सरकार उसका समाधान करने के स्थान पर विभाजन की राजनीति करने में विश्वास कर जनता के साथ धोखा कर रही है। उन्हांनें कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारी राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने अन्याय के विरुद्ध आवाज उठायी, किसानों के हुए उत्पीड़न के खिलाफ लड़ रही है, महिलाआें बेटियों के सम्मान के लिये वह ढाल बनकर खड़ी हुई है, यहां बदलाव सुनिश्चित है,जनता की आस्था कांग्रेस की तरफ तेजी से बढ़ रही है। प्रियंका जी की नेतृत्व क्षमता से वह प्रभावित है, उनकी प्रतिगायाओं में उन्हें विश्वास मजबूत झलकता है कि कांग्रेस अपने वचनों और जनता के प्रति प्रतिबद्धता को पूरा करना जानती है। उन्होंनें भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इसने झूठ, छल, क्षदम के सहारे जनादेश हासिल कर जनता के भरोसे को तोड़ने का काम किया और अपने पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुचानें के लिये जनता को लूटने का काम कर रही है, किसानों, बेरोजगार नौजवानों महिलाओं के उत्पीड़न से साबित होता है कि जनता भाजपा सरकार के एजेंडे में नही हैं, कांग्रेस एक मजबूत विकल्प के रूप में सामने है जिसका प्रमाण कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्राओं व प्रियंका जी की सभाओं में उमड़ती भीड़ है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…