सिंगापुर में भारतवंशी गायक को धर्म व नस्ल के आधार पर विद्वेष फैलाने को लेकर आरोपित किया गया…
सिंगापुर, 01 नवंबर। सिंगापुर के एक भारतवंशी गायक को एक यहां की एक अदालत ने विभिन्न समूहों के बीच धर्म और नस्ल के आधार पर विद्वेष की भावना पैदा करने की कोशिश करने को लेकर आरोपित किया।
‘चैनल न्यूज़ एशिया’ की खबर के मुताबिक, सुभाष गोविन प्रभाकर नायर (28) पर जुलाई 2019 से मार्च 2021 के बीच चार बार धर्म व नस्ल के आधार पर लोगों में विद्वेष पैदा करने की कोशिश का आरोप लगाया गया है।
पहली घटना 29 जुलाई 2019 को हुई थी, जब नायर ने एक वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया था। आरोपपत्र में कहा गया है कि नायर ने चीनी और अन्य नस्लों के लोगों के बीच विद्वेष की भावना पैदा करने की कोशिश की।
दूसरी घटना कथित रूप से 25 जुलाई 2020 की है, जब नायर ने चीन के ईसाइयों के एक वीडियो पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
वहीं, तीसरी घटना जुलाई 2019 में ऑर्चर्ड टावर्स में झगड़े में एक व्यक्ति की मौत से संबंधित है।
नायर पर आरोप है कि उसने 15 अक्टूबर 2020 को यह दावा कर चीन और भारत के लोगों की बीच विद्वेष की भावना पैदा करने की कोशिश की थी कि भारतीय व्यक्ति की मौत में आरोपी एक चीनी नागरिक था, इसलिए अधिकारियों ने उसके साथ नरमी बरती।
इसके अलावा, इस साल 11 मार्च को नायर ने फिर से चीन और भारत के लोगों के बीच कथित रूप से विद्वेष पैदा करने की कोशिश की।
अभियोजन ने कहा कि अगर नायर अपना दोष स्वीकार कर लेता है तो उसके खिलाफ दो घटनाओं से संबंधित आरोपों पर कार्यवाही की जाएगी और दो घटनाओं से संबंधित आरोपों पर विचार किया जाएगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…