एचडीएफसी का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 32 प्रतिशत बढ़कर 3,780 करोड़ रुपये…
नई दिल्ली, 01 नवंबर। देश के सबसे बड़े बंधक ऋणदाता एचडीएफसी लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के दौरान उसका एकल शुद्ध लाभ 32 प्रतिशत बढ़कर 3,780 करोड़ रुपये हो गया।
एक साल पहले इसी अवधि में एचडीएफसी को 2,870 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचडीएफसी) ने शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 12,226.39 करोड़ रुपये हो गई, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 11,732.70 करोड़ रुपये था।
बंधक ऋणदाता ने बताता कि 30 सितंबर 2021 को समाप्त छमाही के दौरान व्यक्तिगत अनुमोदन और संवितरण में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में क्रमशः 67 प्रतिशत और 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
एचडीएफसी ने कहा कि संचयी आधार पर समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 5,670.47 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 5,035.41 करोड़ रुपये था।
इसी तरह संचयी आधार पर कुल आय 34,090.45 करोड़ रुपये से बढ़कर 38,603.51 करोड़ रुपये हो गई।
एचडीएफसी ने कहा, ”आवास ऋण की मांग मजबूत बनी हुई है। किफायती आवास खंड के साथ ही महंगी संपत्तियों के आवास ऋण में वृद्धि देखी गई।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…