जापान के सत्तारूढ़ गठबंधन को निचले सदन में 293 सीटें मिलीं…
टोक्यो, 01 नवंबर । जापान में सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) और कोमिटो पार्टी के गठबंधन ने संसद के निचले सदन में 293 सीटें जीत ली है। जापान में रविवार को संसद के निचले सदन के लिये मतदान हुआ। सभी मतदान केंद्र कल स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे खुल गए थे। मतदाताओं ने स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे तक मतदान किया। वोटों की गिनती सोमवार सुबह करीब पांच बजे तक पूरी हो गई। सत्तारूढ़ एलडीपी और कोमिटो पार्टी के गठबंधन को कुल 465 सीटों में से 293 सीटें हासिल हुई है। एलडीपी को 261 सीटें और कोमिटो पार्टी को 32 सीटें मिली हैं। देश के मुख्य विपक्षी दल द कान्स्टिटूशनल डेमोक्रेटिक पार्टी को 96 सीटें हासिल हुई हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…