केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर व ज्योति बाबा को नशा मुक्ति युवा समाज आंदोलन के लिए किया गया सम्मानित…
फतेहपुर l आज दुनिया के सबसे नौजवान देश भारत को नशे की महामारी से युवा जवानी को बचाना हम सबका राष्ट्रधर्म बने,उपरोक्त बात ओपी यादव इंटर कॉलेज बिलंदा फतेहपुर में नशा मुक्त समाज आंदोलन कौशल का के तहत आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के परिप्रेक्ष्य में आयोजित संकल्प एवं सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे केंद्रीय राज्य मंत्री शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार कौशल किशोर ने कही,उन्होंने आगे कहा कि जब इसी नशे की लत ने मेरे 28 साल के बेटे को मौत की नींद सुला दिया उसी दिन से मेरी पत्नी विधायिका मलिहाबाद मेरे परिवार ने संकल्प लिया कि देश के हर बच्चे को नशा मुक्त रहने व पड़ोसी को नशा मुक्त बनाने का संकल्प स्कूल स्कूल देशव्यापी स्तर पर कराऊंगा,विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहा कि देश में प्रतिदिन नशे के 6000 से ज्यादा नए किशोर बच्चे सेवन करना शुरू करते हैं जबकि प्रतिदिन नशा छोड़ने वालों की संख्या कुछ सैकड़ा ही है इसीलिए देश की किशोर पीढ़ी को प्रधानमंत्री मोदी जी के मन की बात यानी नशे के रोग से बचाने के लिए सभी सामाजिक व धार्मिक संगठन तथा प्रशासन को मिलकर संयुक्त रूप से प्रयास युद्ध स्तर पर करने ही होंगे वरना देश में 20 साल बाद स्थितियां कोरोना महामारी से भी ज्यादा वीभत्स हो चुकी होंगी इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर व योग गुरु ज्योति बाबा को संयुक्त रूप से 51 किलो की माला,अंग वस्त्र व ट्रॉफी देकर प्रबंधक ओम प्रकाश यादव व प्राचार्य अवधेश प्रताप सिंह यादव,अंशु सिंह व अन्य स्कूलों के प्रबंधकों ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया,बच्चों ने नशा मुक्त भारत की गगनभेदी नारों के साथ नशा मुक्त नुक्कड़ नाटक व संगीत के भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए,कार्यक्रम संयोजक व फतेहपुर के मंत्री प्रतिनिधि अंशु सिंह सेगर,मयूर गुप्ता प्रबंधक आर एस एक्सेल एकेडमी, संजय श्रीवास्तव प्रबंधक चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल ने संयुक्त रूप से कहा कि स्वस्थ भारत,खेलो इंडिया व स्वच्छ भारत की सफलता के लिए बच्चों और किशोरों को नशा मुक्त संकल्प कराने के अनूठे काम के लिए मंत्री कौशल किशोर जी व ज्योति बाबा को पूरे फतेहपुर जनपद की ओर से हार्दिक बधाई दी,मातृशक्ति का प्रतिनिधित्व कर रही मंजू सिंह व सुशीला मौर्य ने कहा कि अब तो महिलाओं में भी नशे का सेवन बढ़-चढ़कर किया जाना भविष्य में विकलांगों की फोर्स बना देगा, जादूगर अरविंद कुशवाहा ने जादू के द्वारा नशा मुक्त का संदेश देकर बच्चों की तालियां अर्जित की,अन्य प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह,अरविंद कुशवाहा जादूगर, प्रवीण अवस्थी जगदंबा त्रिपाठी सदाशिव मिश्रा गुड्डू लोधी मंजू सिंह,शिव सागर सोनकर,छत्रपाल,हरदीप सिंह सहगल, गौरव सैनी,राजीव श्रीवास्तव विशाल श्रीवास्तव इत्यादि थे l
रोहित कुमार
मीडिया प्रभारी
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…