*फर्जी रजिस्ट्री मामले में तहसीलदार समेत पांच लोगों पर केस दर्ज*
गुरुग्राम, 31 अक्टूबर। फर्जी रजिस्ट्री तरीके से जमीन की रजिस्ट्री करवाने के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने तहसीलदार समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संबंध में दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन निवासी महिला ने फेज-एक थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन पार्ट-2 निवासी मोनिका ने बताया कि उनकी मां किरण लता व मामा ने मिलकर 16 अप्रैल 1987 को कुतुब एन्क्लेव कॉम्प्लेक्स फेज-1 चक्करपुर में 500 वर्ग गज का प्लॉट खरीदा था, उनकी मां का देहांत हो गया। किरण लता की वसीयत के अनुसार प्लॉट में आधे हिस्से की मोनिका भी हकदार हैं। ऐसे में प्लॉट की जानकारी हासिल करने के लिए वह 25 अक्टूबर को डीएलएफ के कार्यालय में गई। वहां पता किया तो उनके होश उड़ गए। जानकारी मिली कि प्लॉट का आधा हिस्सा उनके नाम होने के बजाए उषा कपूर के नाम मिला। अधिकारियों से इस बारे में बात की और रजिस्ट्री की कॉपी हासिल की।
इसके जरिये पता चला कि उनके प्लॉट की रजिस्ट्री उनके मामा ने सुरेंद्र कपूर और ऊषा कपूर के नाम 16 नवंबर 2017 को करा दी थी। पीड़िता का आरोप है कि फर्जी तरीके से हुई इस रजिस्ट्री में एडवोकेट समेत तहसीलदार की अहम भूमिका रही है। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है।