कैम्प में सैकड़ा से अधिक लोगों ने कराया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण…

कैम्प में सैकड़ा से अधिक लोगों ने कराया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण…

क्षेत्र के लोगो ने लगवाई कोरोना बचाव की वैक्सीन…

भरथना इटावा: शासन की मंशा के अनुरूप नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित दीपावली मेला में लगाये गये स्वास्थ्य परीक्षण व वैक्सीनेशन कैम्प का मुख्य चिकित्साधिकारी ने फीता काटकर शुभारम्भ किया है।
तदुपरान्त सैकडों की संख्या में लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया और निःशुल्क दवायें प्राप्त की हैं। इसके साथ ही तमाम लोगो ने कैम्प में निशुल्क वैक्सीन की प्रथम व द्वितीय डोज लगवायी है।
शुक्रवार को कस्बा के मिडिल स्कूल प्रांगण में आयोजित दीपावली मेला में लगाये गये स्वास्थ्य परीक्षण व वैक्सीनेशन कैम्प का बतौर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० भगवान दास ने उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी,पुलिस क्षेत्राधिकारी साधूराम, अधीक्षक डॉ०अमित दीक्षित,अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल के साथ फीता काटकर शुभारम्भ किया। तदुपरान्त एक सैकडा से अधिक लोगों ने विभिन्न रोगों से सम्बन्धित अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया गया,और निःशुल्क दवायें प्राप्त कीं। वहीं आधा सैकडा से अधिक लोगों ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु वैक्सीन की प्रथम व द्वितीय डोज लगवायी।
इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मी डॉ०राजेश वर्मा,डॉ० आलोक यादव,भूपेन्द्र बघेल,स्टाफ नर्स योगिता, पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह रामजी भदौरिया,अरविन्द रावत, अमित कुमार पोरवाल समेत कई कर्मचारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

पत्रकार रजत तिमोरी की रिपोर्ट…