तीस कुन्तल कीमती धान की फसल खेत पर जली-किसान हुआ तवाह…
खेत पर तैयार कटी पड़ी कीमती धान की फसल में लगी आग…
इटावा 30 अक्टूबर: भरथना के ग्राम ककराई में बीती रात अज्ञात कारणों के चलते लगी भीषण आग ने एक किसान के खेत में कटी पडी धान की फसल जलाकर राख कर दी।
बमुश्किल ग्रामीण धधकती आग पर काबू पाते इससे पूर्व पीड़ित किसान का 30 कुन्तल धान जलकर राख हो गया।
भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ककराई निवासी पीड़ित कृषक सन्तोष जाटव पुत्र तुलाराम ने बताया कि अग्निकाण्ड में 7 बीघा खेत में तैयार की गई 1509 धान की फसल कटी पडी थी। जिसमें बीती रात अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। धधकती आग व तेज धुंआ निकलता की खबर उन्हें शनिवार की भोर होते ही हो सकी जिसको देख सैकडों ग्रामीणों ने जब तक आग बुझाने का प्रयास किया,तब तक उनकी 7 बीघा की फसल जलकर नष्ट हो गई। उन्होंने बताया कि 7 बीघा खेत मे करीब 30 कुन्तल धान निकलना था जिसका नुकसान हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने मौका मुआयना कर जांच पड़ताल में जुटी है।
पत्रकार रजत तिमोरी की रिपोर्ट…