सऊदी अरब ने लेबनान से अपने राजदूत को वापस बुलाया…
रियाद, 30 अक्टूबर। सऊदी अरब ने शुक्रवार को लेबनान में अपने राजदूत को वापस बुला लिया है और लेबनान के राजदूत को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने की मांग की। इसकी जानकारी सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) ने दी।
एसपीए ने कहा कि सऊदी विदेश मंत्रालय ने सभी लेबनानी आयातों पर तत्काल रोक लगाने की घोषणा की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब ने बुधवार को लेबनान के सूचना मंत्री जॉर्ज कोडार्ही की टिप्पणियों पर लेबनान के राजदूत को तलब किया, जिसमें यमन के गृहयुद्ध में शामिल सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन की आलोचना की गई थी।
मंत्रालय ने पुष्टि की है कि यह निर्णय सऊदी अरब में रहने वाले लेबनानी नागरिकों को प्रभावित नहीं करेगा।
लेबनान से इस तरह के शिपमेंट के अंदर नशीले पदार्थो की खोज के बाद सऊदी अरब ने अप्रैल में लेबनान से आने वाली सब्जियों और फलों के आयात पर रोक लगा दी थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…