मलयालम सुपरहीरो की फिल्म मिन्नल मुरली का ट्रेलर आउट..
मुंबई, 29 अक्टूबर। टोविनो थॉमस अभिनीत मलयालम सुपरहीरो की फिल्म मिन्नल मुरली का ट्रेलर आउट हो गया है। यह फिल्म 24 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
फिल्म को सोफिया पॉल ने निर्मित और बेसिल जोसेफ ने निर्देशित किया है।
फिल्म निर्देशक के बारे में बेसिल जोसेफ ने साझा किया, मैं हमेशा से सुपरहीरो फिक्शन का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। मुझे कॉमिक किताबों से लेकर नोयर सुपरहीरो की फिल्में तक पसंद हैं। मैं सर्वश्रेष्ठ सुपरहीरो से जुड़ी कहानियों को खोजना चाहता था जो ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को आकर्षित करे। मेरा वो सपना मिन्नल मुरली के साथ साकार हो गया। इस अवसर के लिए वीकेंड ब्लॉकबस्टर्स साथ ही टोविनो को उनके समर्पण और नेटफ्लिक्स को हमारे विजन को पूरा करने के लिए को धन्यवाद।
इस फिल्म में गुरु सोमासुंदरम, हरीश्री अशोकन और अजू वर्गीस भी हैं।
मलयालम के अलावा, नेटफ्लिक्स पर फिल्म का प्रीमियर तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी में भी होगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट