पेटीएम आठ नवंबर को लाएगी 18,300 करोड़ रु का आईपीओ…
नई दिल्ली, 28 अक्टूबर। पेटीएम ब्रांड के तहत काम करने वाली डिजिटल कंपनी वन97 कॉम्युनिकेशंस ने बृहस्पतिवार को कहा कि पेटीएम का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम आवेदन के लिये आठ नवंबर को खुलेगा। इसके लिये कीमत दायरा 2,080-2,150 रुपये तय किया गया है। इसके आधार पर कंपनी का मूल्यांकन करीब 1.48 लाख करोड़ रुपये बैठता है।
आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिये आवेदन 10 नवंबर तक दिये जा सकेंगे।
कोल इंडिया के 2010 में आईपीओ के बाद 18,300 करोड़ रुपये का यह निर्गम देश में सबसे बड़ा होगा। सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी ने आईपीओ से 15,200 करोड़ रुपये जुटाए थे।
वन97 कम्युनिकेशंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने बृहस्पतिवार को एक आईपीओ पूर्व सम्मेलन में कहा कि उन्हें उन निवेशकों से व्यक्तिगत संदेश मिले हैं जो देश में पहली बार निवेश करना चाहते हैं और साथ ही कहा कि “यह भारत का युग है।”
वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी ने आईपीओ से 18,300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है। इसमें 8,300 करोड़ रुपये के नये शेयर और 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल हैं।
गोल्डमैन सैक्स इंडिया सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक सुदर्शन रामकृष्ण ने आईपीओ के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “मूल्य दायरा 2,080 रुपये से 2,150 रुपये प्रति शेयर के बीच निर्धारित किया गया है, इसका मतलब है कि 19.3 अमेरिकी डॉलर से 19.9 अरब अमेरिकी डॉलर का उद्यम मूल्य होगा।”
मौजूदा विनिमय दरों पर, उद्यम मूल्य 1.44 लाख करोड़ रुपये से 1.48 लाख करोड़ रुपये के बीच है।
शर्मा ने कहा, “अगर हम कह सकते हैं कि 2010-20 व्यापक रूप से एशिया का, चीन और जापान और अन्य देशों का समय था तो 2020-30 पूरी तरह से भारत का समय है। यह भारत का युग है। चाहे वह एक निजी कंपनी हो, नया स्टार्टअप हो या सूचीबद्ध होने जा रही कंपनी हो या सूचीबद्ध कंपनी हो, यह वह समय है जब दुनिया आपको पैसा देने जा रही है।”
ओएफएस में शर्मा द्वारा 402.65 करोड़ रुपये तक, एंटफिन (नीदरलैंड्स) होल्डिंग्स द्वारा 4,704.43 करोड़ रुपये तक, अलीबाबा डॉट कॉम सिंगापुर ई-कॉमर्स द्वारा 784.82 करोड़ रुपये तक और एलिवेशन कैपिटल वी एफआईआई होल्डिंग्स द्वारा 75.02 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री शामिल है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट