*दरोगा-कांस्टेबल की मिलीभगत से चल रहा था*

*दरोगा-कांस्टेबल की मिलीभगत से चल रहा था*

*वाहनों की कटाई का खेल, दोनों निलंबित*

*गाजियाबाद, 28 अक्टूबर।* ट्रोनिका सिटी में वाहनों की कटाई का खेल पुलिस की मिलीभगत से चल रहा था। मामले का खुलासा होने पर एसएसपी ने चौकी प्रभारी और बीट कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। साथ ही इस मिलीभगत में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों की भी जांच कराई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. ईरज राजा ने बताया कि कुछ दिनों से वाहनों की अवैध तरीके से कटान की सूचना मिल रही थी। इसके आधार पर 26 अक्तूबर को ट्रोनिका सिटी कोतवाल और एसओजी की टीम ने दबिश देकर एक फैक्टरी में बड़े पैमाने पर वाहनों के कटान का खुलासा किया था। दबिश के दौरान कटने के लिए आए 74 वाहनों के अलावा कटने के बाद बचे हुए पुर्जे भी बरामद हुए। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन लोगों ने करीब छह महीने में 1500 से अधिक वाहन काट दिए। खुलासे के बाद सबसे बड़ा सवाल पुलिस महकमे पर उठने लगा कि आखिर इतने दिन से यह काम चल रहा था और पुलिस को खबर क्यों नहीं लगी। इसकी जांच कराने पर पता चला कि चौकी प्रभारी ट्रोनिका सिटी सुशील कुमार और बीट कांस्टेबल मुख्य आरक्षी यशपाल को मामले की ना केवल पूरी जानकारी थी, बल्कि इसमें इनकी संलिप्तता भी थी। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार को सौंपी गई। वहीं उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश कर दिए हैं। मामले की विभागीय जांच की जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी द्वितीय अवनीश कुमार को दी गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में ट्रोनिका सिटी थाने में तैनात रहे इंस्पेक्टरों की भूमिका की भी जांच कराई जा रही है।