राजकुमार राव के साथ भीड़ में काम करेंगी भूमि पेडनेकर…
मुंबई, 28 अक्टूबर। बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर फिल्म भीड़ में राजकुमार राव के साथ काम करती नजर आयेंगी। बॉलीवुड फिल्मकार अनुभव सिन्हा, राजकुमार राव को लेकर फिल्म ‘भीड़’ बना रहे हैं। इस फिल्म के लिये भूमि पेडनेकर को राजकुमार राव के अपोजिट साइन कर लिया गया है। भूमि पेडनेकर ने कहा, “अनुभव सिन्हा की फिल्म का हिस्सा बनना बहुत सम्मान की बात है। फिल्मों में मानसिकता को बदलने की शक्ति होती है। ऐसे में कलाकार होने के नाते ऐसी कहानियों को बताने की जिम्मेदारी हम पर है। यह एक हार्ड कोर विषय है और मुझे शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है।” अनुभव सिन्हा ने कहा, “भूमि इस नेचर की फिल्म के लिए एकदम सही विकल्प थी। इससे बेहतर कास्ट नहीं सोची जा सकती। ये ऐसे कलाकार हैं, जो ना केवल स्क्रीन पर हर बार चमकते हैं, बल्कि जादू पैदा करने के लिए जाने जाते हैं।” गौरतलब है कि ‘भीड़’ एक सोशल-पॉलिटिकल ड्रामा है, जिसकी शूटिंग लखनऊ में की जाएगी। फिल्म की शूटिंग नवम्बर में शुरू होने की सम्भावना है। भीड़ का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज और अनुभव सिन्हा की बनारस मीडियावर्क्स कर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…